Sudhir Chaudhary ने ‘आज तक’ का थामा दामन, आजतक’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर के रूप में किए जॉइन

नई दिल्ली: हिंदी न्यूज़ चैनल के प्रतिष्ठित एंकर सुधीर चौधरी ने आज तक का दामन थाम लिया। अब वे भारत का लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ में शामिल हो गए है। बताया जा रहा है सुधीर चौधरी आज तक में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन करने जा रहे हैं।
सुधीर चौधरी की नियुक्ति के बारे में ‘इंडिया टुडे’ समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एक इंटरनल मेल भी जारी किया है। अपने इस मेल में कली पुरी ने लिखा है, ‘आप सभी को मुझे यह बताते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि सुधीर चौधरी ‘आजतक’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन करने जा रहे हैं।
‘आज तक’ में शामिल होते ही सुधीर चौधरी ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है सोशल मीडिया से मुझे पता चला है कि आप सब लोग बेचैन हैं, मुझे बहुत मिस कर रहे हैं। मेरे शो को बहुत मिस कर रहे हैं। हर रात को 9:00 बजे जो हमारी मुलाकात हुआ करती थी अब वह काफी टाइम से नहीं हुई थी। और जैसा मैंने आपसे वादा किया था कि के इंतजार को ज्यादा लंबा नहीं होने दूंगा। मैं अपना वादा निभा रहा हूं। आज मैंने आज तक ज्वाइन कर लिया है। बहुत जल्द आज तक पर मेरी आपसे मुलाकात होगी जैसे बरसों हुआ करती थी।
Your new destination to follow me. See you soon on air. @aajtak #SudhirOnAajTak https://t.co/WjbRESRKIT
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 11, 2022
बता दे कुछ दिनों पहले 28 जून को हिंदी न्यूज़ चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) के सीईओ और पूर्व एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने चैनल छोड़ दिया था और कहा था कि, वे अपना नया चैनल शुरू करेंगे लेकिन अब वे भारत का लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ में शामिल हो गए है।