Big Bharat-Hindi News

Sudhir Chaudhary resign: सुधीर चौधरी ने Zee News से दिया स्थिपा , प्राइम टाइम शो ‘DNA में बड़ा बदलाव तो नहीं बना स्थिपे का कारण?

नई दिल्ली: (Sudhir Chaudhary resign) देश के बड़े न्यूज चैनलों में से एक जी समूह (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल जी न्यूज (Zee News) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी यह है कि जी न्यूज हिंदी ( Zee News Hindi ) चैनल के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ( Sudhir Chaudhary resign ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुधीर चौधरी ने अपना स्थिपा पत्र मेल के जरिये कम्पनी को भेजा था जिसे ज़ी न्यूज मेंटर सुभाष चंद्रा ने स्वीकार कर लिया है।

डीएनए’ (DNA) शो में बड़ा बदलाव

सुधीर चौधरी के स्थिपे के पीछे अलग अलग कहानी सामने आ रही है। कुछ  का कहना है की सुधीर चौधरी का भाजपा से काफी नजदीकियां होने के कारण चैनल की विश्वसनीयता गिरती जा रही थी। जिसके कारण उनका DNA  शो उनकी जगह रोहित रंजन को मिल गया  । जिससे वे नाराजगी में ऐसा कदम उठाये  है।  वही  दूसरी बात ये सामने आ रही है कि सुधीर चौधरी खुद का उद्यम शुरू करना चाहते है इसलिए उन्होंने स्थिपा दिया।

रोहित रंजन होस्ट करेंगे DNA  शो

खबर यह है कि चैनल के लोकप्रिय प्राइम टाइम शो ‘डीएनए’ (DNA) में एक बड़ा बदलाव होने से नाराज होकर सुधीर चौधरी ने इस्तीफा ( Sudhir Chaudhary resign ) दिया है। दरअसल, लंबे समय से रात नौ बजे ‘DNA’ होस्ट कर रहे सुधीर चौधरी ( Sudhir Chaudhary ) से अचानक  इस शो की जिम्मेदारी उनसे  ले ली गई है।  इस शो को सुधीर चौधरी की जगह जी हिन्दुस्तान (Zee Hindustan) के एंकर रोहित रंजन ( Rohit Ranjan ) होस्ट कर रहे हैं।

ताजा खबरों के लिए बिग भारत ट्वीटर को फॉलो करे

ताजा अपडेट यह है कि लगभग एक दशक से इस चैनल से जुड़े सुधीर चौधरी ( Sudhir Chaudhary ) को डीएनए ( DNA ) में बदलाव से अवगत भी नहीं कराया गया था। सुधीर चौधरी इस तरह खुद को साइडलाइन किए जाने से आहत हुए और उन्होंने जी न्यूज को अलविदा कह दिया। न्यूज वेबसाइट Newslaundry.com के मुताबिक सुधीर चौधरी Kamaraj Plan के तहत अपने इस्तीफे कि पेशकश कर दी है।

यह भी पढ़े: उदयपुर हत्या कांड पर रविश कुमार का लेख , आस्था के नाम पर आहत को फुटबॉल का खेल मत बनाइये

भाजपा से नजदीकियां बनी इस्तीफे की वजह

वही अटकले लगायी जा रही है  कि सुभाष चंद्रा ( Subhash Chandra ) राज्यसभा जाने के बाद चैनल की गिरती विश्वसनीयता के ढेर सारे सवालों से दो चार हुए और उन्हें भी महसूस होने लगा है कि उनके चैनल की छवि का काफी नुकसान हो चुका है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से टॉप लेवल पर बदलाव के संकेत मिलने लगे थे। उसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि सुभाष चंद्रा सुधीर चौधरी की भाजपा से बढ़ती नजदीकियां और खास तरह कि जनसरोकारी पत्रकारिता को लेकर चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *