बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तेजप्रताप के बयान से मचा संग्राम, BJP विधायक ने कहा ‘ हवा में उड़ जायेंगे ‘

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तेजप्रताप के बयान से मचा संग्राम, बीजेपी विधयक ने कहा “अगर आचार्य धीरेंद्रनाथ शास्त्री को रोकने की बात करेंगे तो ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे।
पटना: बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बयान को लेकर सियाशत शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने तेजप्रताप के बयान के जवाब में कहा अगर बागेश्वर बाबा को रोकने की बात करेंगे तो ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे।
दरअसल पिछले दिन तेज प्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं इनका विरोध करूंगा मैं उनका एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हे भाई भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
रोके तो हवा में उड़ जाएंगे।
इस बयान पर तंज कसते हुए बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि तेजप्रताप धार्मिक आदमी है समय-समय पर वह कभी भोलेनाथ बन जाते हैं तो कभी-कभी राधे कृष्ण मंदिर पहुंचकर राधे राधे करते हैं मुझे नहीं लगता है कि उनको स्तर का बयान देना चाहिए जब विरेंद्र शास्त्री पटना आएंगे तो लाखों लोग बिना बुलाए वहां पहुंचेंगे और जो रोकने की बात वह कर रहे हैं ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे।
नीतीश सरकार का बड़ा एलान, अब हिट एंड रन केस में मृतक के परिजनों और घायलों को मिलेगा मुआवजा
बता दे कि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक पटना में रहेंगे। पांच दिनों के कथा कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमर सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर हिंदू राष्ट्र जैसे विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।