हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भयानक हिंसा , हावड़ा पुलिस ने 36 लोगो को किया गिरफ्तार

हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भयानक हिंसा , पथराव ,कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी, इस मामले में हावड़ा पुलिस ने 36 लोगो को किया गिरफ्तार
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा की खबर सामने आयी है। रामनवमी शोभयात्रा के दौरान हिंसा की घटना घटी। जिसमे कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। रामनवमी शोभा यात्रा में मौजूद लोगो पर पत्थरबाजी भी की गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस इसमें शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है हिंसा की घटना में अब तक 36 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
शोभायात्रा पर पथराव
दरअसल रामनवमी की शोभायात्रा हावड़ा के कैरी रोड पास काजीपाड़ा रोड से गजर रही थी तभी दूसरी और से शोभायात्रा पर पथराव किया गया। उसके बाद ही हिंसा शुरू हो गई। इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़, आगजनी की गई। स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।
इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगो की मौत की खबर , 20 से जयादा लोग अस्पताल में भर्ती
हावड़ा पुलिस मामले में शामिल और आरोपियों की भी तलाश कर रही है। इस मामले में हावड़ा पुलिस द्वारा अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बाहर के लोगों को ले आकर यहां हंगामा किया है। हिंसा की घटना के बाद शुक्रवार को इलाके में पुलिस तैनात की गई है।
घटना में कई लोग घायल हुए
शिकायतकर्ताओं का दावा है कि दोपहर बाद जब शोभायात्रा संध्याबाजार पहुंची तो जुलूस पर शराब की बोतलें और ईंट-पत्थर फेंके गए। जिसके बाद क्षेत्र पल भर में युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया। धक्का मुक्की और कई वाहनों में आग लगा दी गई। आयोजकों का आरोप है कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पुलिस के मुताबिक़ स्थानीय बाजारों और दुकानों पर भी हमला किया गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
इस घटना पर बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने मुख्य सचिव को कानून वयवस्था नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीटर के जरिये अनुरोध पत्र भेजा है ।
I sincerely request the Hon’ble Chief Secretary of West Bengal to act immediately, in order to control the deteriorating Law and Order condition of Shibpur; Howrah & Dalkhola; Uttar Dinajpur.@chief_west@HMOIndia pic.twitter.com/GL41xOWdUS
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) March 30, 2023