पटना में अपराधियों का कहर, अस्पताल संचालिका को मारी दनादन सात गोली

पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बेखौफ अपराधियों ने पटना के अगमकुंआ में स्थित एशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सुरभि की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने लगातार सात गोली मारी। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
हॉस्पिटल कर्मियों के अनुसार हॉस्पिटल संचालिका अपने ऑफिस में खून से लथपथ स्थिति में पाई गई थी। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। फिर एम्स रेफर किया गया जहां देर शाम उनकी मौत हो गई।
सारण : होली के दिन दो पक्षों में हुई झड़प, दोनों पक्षों के लोग हुए जख्मी, गोलीबाजी की भी हुई घटना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।