दिल्ली में लिव इन में रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका के 35 टुकड़े किये, 18 दिनों तक शव के टुकड़े को जंगल में फेंक कर लगाया ठिकाने

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को चौकाने वाला हत्याकांड का खुलासा किया। जिसमे लिव इन में रहने वाले प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के 35 टुकड़े कर दिए और 18 दिनों तक शव के टुकड़े को जंगल में फेंक कर लाश को ठिकाने लगाता रहा। इधर कई दिनों तक लड़की के क्लासमेट और पिता को जब कोई अपडेट नहीं मिला तो उन्होंने महरौली पुलिस में शिकायत की और बेटी के अगवा होने का आरोप लगाया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को उसके साथ रहने वाले पार्टनर आफताब को गिरफ्तार किया जिसके बाद दिल दहलाने वाले हत्याकांड की गुत्थी सामने आई । आफताब ने 18 मई यानी करीब 6 महीने पहले अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके शव को आरी से काटा। नया फ्रिज लाया ताकि टुकड़े उसमें रख सके और बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था। उसके बाद धीरे धीरे 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता था।

श्रद्धा की क्लासमेट के कारण हुआ खुलासा
मामले का खुलासा में अहम् किरदार श्रद्धा की क्लासमेट लक्ष्मण की थी। लक्ष्मण ही श्रद्धा के पिता विकास मदान को जानकारी देता था। जब श्रद्धा ने कई दिन तक लक्ष्मण का फोन नहीं उठाया तो उसने श्रद्धा के पिता को जानकारी दी। इस पर पिता ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कोई अपडेट नहीं मिल रही है। विकास मदान बेटी का हालचाल जानने 8 नवंबर को दिल्ली पहुंचे। जब वे उसके घर पहुंचे तो ताला लगा था। उन्होंने महरौली पुलिस में बेटी के अगवा होने का शिकायत दर्ज कराया ।
शादी के लिए दबाव बनाने पर की हत्या
साउथ दिल्ली के एडिशनल DCP अंकित चौहान ने बताया, 18 मई को झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। पूछताछ में उसने बताया दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। वह शादी के लिए दबाव बना रही थी। इस बात पर भी दोनों के बीच विवाद होता था। आफताब ने तंग आकर हत्या कर दी।
शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम वालो ने रोका, घंटे भर बाद शाहरुख़ को छोड़ा लेकिन टीम को रोका
हत्या के बाद 300 लीटर का फ्रिज खरीदा, ताकि टुकड़े उसमें रख सके। इसके बाद उसने उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया। अगरबत्ती जलाता था, ताकि बदबू को दबाया जा सके। इसके बाद रोज वह बैग में रखकर इन्हें फेंकने के लिए ले जाता। पुलिस ने बताया कि वह हर रोज रात को 2 बजे घर से निकलता और टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाता। अब पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर श्रद्धा की बॉडी को सर्च करना शुरू कर दिया है।