TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सभापति ने किया सस्पेंड , सभापति ने कहा ” तुरंत सदन से बाहर चले जाए

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को गुरुवार को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया। भाजपा के मंत्री पियूष गोयल ने डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन का प्रस्ताव सामने रखा था।
नई दिल्ली: संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे। हंगामे के दौरान राजयसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन प्रदर्शन करते हुए सभापति के पास तक आ गए। जिसके बाद उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया। साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई।
पीयूष गोयल ने रखा था प्रस्ताव
दरअसल राज्यसभा से TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव भाजपा की तरफ से सासंद पीयूष गोयल ने पेश किया। बताया जा रहा है कि संसद में सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर ब्रायन प्रदर्शन और नारे बाजी करते हुए सभापति के पास वेल तक पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की कोशिश की। इसी के बाद टीएमसी सांसद को निलंबित करने का प्रस्ताव सदन में लाया गया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
प्रस्ताव के बाद धनखड़ ने घोषणा की, ‘‘डेरेक ओब्रायन इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाते हैं। डेरेक ओ ब्रायन तुरंत सदन से बाहर चले जाएं।’’ इस घोषणा के बाद विपक्षी सदस्य आसन के निकट आकर हंगामा करने लगे। वे ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘डेरेक का निलंबन नहीं सहेंगे’ जैसे नारे लगाने लगे।
फिर भी हंगामे के बीच ही सभापति ने प्रश्नकाल आरंभ करने की कोशिश की। हालांकि विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। लिहाजा, सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजकर 05 मिनट से दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
महुआ मोइत्रा लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर पहुंची सुप्रीम कोर्ट, स्पीकर के फैसले को दी चुनौती
गौरतलब है कि ब्रायन को पिछले मानसून सत्र से भी सस्पेंड कर दिया गया था। तब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें निलंबित कर दिया था। हालांकि, बाद में इस मुद्दे पर वोटिंग न कराने को लेकर सभापति धनखड़ ने अपना आदेश वापस ले लिया था और उन्हें डेरेक को सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दे दी थी।