Big Bharat-Hindi News

बेगूसराय में दर्दनाक हादसा: मटकोर करने जा रही भीड़ को बेकाबू बस ने रौंद डाला

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में खुशी का पल मातम में बदल गया जब मटकोर करने जा रहे हैं दर्जनों लोगों को एक बेकाबू बस ने रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे से लोगो में अफरा-तफरी मच गई है। वही गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की है।

पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बलिदानी दुर्गा स्थान के पास एनएच 31 की है। दरअसल अशोक नगर के पोखरिया निवासी जगदीश पासवान की बेटी के गुरुवार की रात शादी होने वाली थी। इसी को लेकर करीब 60 की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे मटकोर करने के लिए बलिदानी दुर्गा स्थान के पास से गुजर रहे थे। सभी लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे और तभी खातोपुर के तरफ से आ रही बेकाबू बस ने लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

घटना से गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *