कानपुर में मुस्लिम महिलाओं से हिजाब उतरवाने को लेकर बवाल, पुलिस ने मामले को निपटाया

यूपी: उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज का मतदान जारी है। वही मतदान केंद्र भी हिजाब विवाद से अछूता नहीं रहा। दरअसल कानपुर में रविवार दोपहर सिविल लाइंस में हडसन स्कूल पोलिंग बूथ पर हिजाब उतारने को लेकर बवाल हुआ। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वोट डालने गई तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनसे नकाब हटाने को कहा। उन्होंने चेहरे से नकाब हटाया तो उनसे बुर्का हटाने के लिए भी कहा। इसके बाद महिलाएं भड़क गईं। वह बिना वोट डाले ही वहां से चली आई।
हंगामा होने के चलते पुलिस मौके पर पहुंचीं। पोल अधिकारियों से महिलाओं के विवाद के बाद पुलिस से मामला को शांत कराया। यहीं पर रावतपुर राम लला स्कूल में सपा प्रत्याशी सम्राट विकास के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। कानपुर में सबसे ज्यादा भीड़ मुस्लिम बहुल इलाकों में देखने को मिल रही है।