Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल में रुका रेस्क्यू ऑपरेशन, ऑगर मशीन हुई ख़राब

Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिक 14 दिन से फंसे हुए है। रेस्क्यू की राह में कई तरह के अवरोध आ रहे हैं। जो मशीनें खोज बचाव के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचाई जा रही हैं, उन्हें सिलक्यारा पहुंचने में बदहाल सड़कों से जिल्लत झेलनी पड़ रही है। वही बचाव राहत कार्य में जुटी ऑगर ड्रिलिंग मशीन टनल के अंदर फंस गया है। जिससे Uttarakhand Tunnel Rescue में और भी बिलम्ब की संभावना बढ़ गयी है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
ऑगर मशीन के ब्लेड सुरंग के मलबे के अंदर फंसे हुए हैं, बताया जा रहा है ऑपरेशन अब मैनुअल ड्रिलिंग के माध्यम से किया जाएगा।सुरंग के अंदर मलबे के माध्यम से ड्रिलिंग करने वाली ऑगर मशीन, जहां 12 नवंबर से 41 कर्मचारी फंसे हुए हैं, टूट गई है, और अब बचाव अभियान में इसका उपयोग नहीं किया जाएगा। मैन्युअल ड्रिलिंग के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
उत्तरकाशी में 50 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, फंसे हुए मजदूरों को भोजन पानी दिया जा रहा है।
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि अंदर फंसे 41 मजदूर ठीक हैं। उनके पास सभी चीजें जा रही है… मजदूरों के परिजन भी आ गए हैं और उन्होंने बात भी की है। वहीं बचाव अभियान में कुछ समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं। ऑगर मशीन में क्षति हुई है। मशीन के उस हिस्से को बाहर लाने के लिए उन्नत मशीनरी की आवश्यकता है, जिसे भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई मार्ग से लाया जा रहा है जो जल्द ही सुरंग स्थल पर पहुंच जाएगा।