प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, 7 आरोपी हुए गिरफ्तार, सीएम गहलौत ने पीड़िता को नौकरी और 10 लाख देने की घोषणा की। ।

प्रतापगढ़ में मणिपुर जैसी घटना, महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया 7 आरोपी हुए गिरफ्तार, सीएम गहलौत ने पीड़िता को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से मणिपुर जैसी घटना की खबर सामने आयी है । धरियावद में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उसके साथ मारपीट की गयी । बताया जा रहा नाराज पति ने ही अपनी पत्नी को गांव वालों के सामने 1 किमी तक दौड़ाया। घटना 31 अगस्त की है। शुक्रवार को VIDEO वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
जानकारी के अनुसार, शादी के छह महीने बाद महिला पड़ोस के गांव ऊपला कोटा के एक युवक के साथ चली गई थी। महिला साल भर बाद 30 अगस्त को जब युवक के साथ वापस लौटी, तो उसके ससुराल वाले ने उसे जबरन अपने गांव पहाड़ा ले आए। इसके बाद पति ने गांव वालों के सामने ही उसके कपड़े उतारे और निर्वस्त्र कर घुमाया।
“जवान” फिल्म में शाहरुख खान के एक डायलाग पर समीर वानखेड़े ने दिया जवाब,
महिला छह महीने की थी गर्भवती
वायरल वीडियो में महिला जोर-जोर से चीख रही है और छोड़ देने की गुहार लगा रही है। इस दौरान गांव के कई लोग सिर्फ देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने पति को रोका नहीं। महिला छह महीने की गर्भवती है।
पीड़िता को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा
वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने घटना की घोर निंदा की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम प्रतापगढ़ पहुंच गए जहा उन्होंने गेस्ट हाउस में पीड़िता से करीब 20 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी साथ थे। सीएम ने पीड़िता को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।
7 आरोपी गिरफ्तार
धरियावद गेस्ट हाउस में पीड़िता से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा- ये बहुत दुखद घटना है। मैंने रात को ही पुलिस महानिदेशक को, एडीजी क्राइम को मौके पर भेज दिया था। गांव में सूचना की सुविधा ना होने के बावजूद क्षेत्र के एमएलए, एसएचओ और एसपी ने गंभीरता से काम किया है। इसमें 10 लोगों के नाम हैं। पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। धड़ पकड़ के दौरान एक आरोपी को पेड में चोट आई है। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं।
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना की निंदा की है। जांच के लिए कमेटी गठित की है। आयोग ने राजस्थान के DGP से मामले में फौरन एक्शन लेने को कहा और पांच दिन के अंदर इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।