Big Bharat-Hindi News

इंडिगो एयरलाइंस के पायलट को युवक ने मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

इंडिगो एयरलाइंस के पायलट को युवक ने  मारा थप्पड़, सोसला मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

नई दिल्‍ली. इंडिगो एयरलाइंस के पायलट को एक युवक द्वारा थप्‍पड़ मारने के मामला सामने आया है। इस घटना के बाद आरोपी युवक के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 341,290 और एयरक्राफ्ट एक्‍ट की धारा 22 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

आरोपी युवक का नाम साहिल कटारिया बताया जा रहा है। युवक इंडिगो उड़ान में 13 घंटे की देरी से नाराज था।  मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे  युवक गुस्से में पायलट को थप्पड़ मारता दिख रहा है। यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का है।

Baba Ramdev के वायरल वीडियो पर छिड़ा विवाद, ओबीसी समाज ने बाबा रामदेव के खिलाफ चलाया ट्वीटर पर हैजटैग ट्रेंड

दरअसल रविवार शाम इंडिगो एयरलाइंस की दिल्‍ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट 6E 2175 किन्‍हीं कारणों से 13 घंटे विलंब हो गई। इस विलंब के चलते साहिल कटारिया नामक यात्री का गुस्‍सा चरम पर पहुंच गया।  विमान में बोर्डिग पूरी होने के बाद जब फ्लाइट के को-पायलट अनूप कुमार ने यात्रियों को विलंब के बारे में जानकारी देनी चाही, तभी साहिल ने को-पायलट पर हमला बोल दिया। वहीं पायलट की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *