धनबाद: बैंक डकैती करने आये लुटेरों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़, पुलिस ने एनकाउंटर में किया एक को ढेड़

धनबाद: झारखण्ड के धनबाद में बैंक डकैती करने आये लुटेरों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जिसमे पुलिस ने एक लुटेरे को एनकाउंटर में मार गिराया है। वही दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ लुटेरे भागने में सफल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ पांच की संख्या में अपराधी बैंक लूटने आये थे । सभी लुटेरे बाहर के बताये जा रहे है।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे
घटनास्थल पर काफी लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ के पास मुथूट फिनांस में लुटेरे लूटपाट के मकसद से आये थे। हुई। लुटेरों ने बैंक के भीतर मुथुट फिनांस के मैनेजर के साथ मारपीट भी की है। हालांकि वे लूटने में सफल नहीं हो सके हैं। सुचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर ही पुलिस गाड़ी से उतरते ही दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें एक अपराधी मारा गया। जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया।

पटना: गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 50 लोग नाव पर सवार थे, 12 लोग अभी भी लापता
अपराधियों से पुलिस कर रही है पूछताछ
पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों का बिहार और एमपी के इंदौर शहर से कनेक्शन होने का पता चला है। सभी बिहार के लखीसराय के रहने वाले हैं। पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने फिंगर प्रिंट लिए हैं। लूटकांड में शामिल अपराधियों में गिरफ्तार दो अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।