Big Bharat-Hindi News

जवाहर नवोदय विद्यालय पूसा में संदेहास्पद स्थिति में एक छात्र की मौत, भाकपा-माले ने न्यायिक जांच कराने की मांग की

समस्तीपुर: शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली पूसा मैं संदेहास्पद स्थिति में एक छात्र की मौत की खबर आई है । सूचना मिलते ही जवाहर नवोदय विद्यालय  परिसर में छात्र छत्राओं के बीच हड़कंप मच गया । सहपाठियों का कहना है कि सीढ़ी पर बैठकर खाना के दौरान अचेत होकर छात्र सीढ़ियों पर ही गिर गया। उसे आनन फानन में इलाज के लिए पूसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भाकपा-माले इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चित्तूर,(आंध्र प्रदेश) के छात्र टी-दिनेश कुमार माइग्रेशन क्लास करने के लिए समस्तीपुर जिले के पूछ नवोदय विद्यालय अगस्त माह में आए थे। शुक्रवार को क्लास करने के बाद खाना खाने के लिए सहपाठी के साथ निकले थे। थाली लेकर खाना लेने के लिए लाइन में खड़े थे की अचानक चक्कर खाकर छात्र गिर गया।

Begusarai Firing: बेगूसराय गोलीकांड में एसपी ने किया खुलासा: हाईवे पर लगे 22 सीसीटीवी कैमरे खंगाले के बाद आरोपियों के मिले सुराग

आनन-फानन में स्कूल के शिक्षक को और सहपाठियों के द्वारा इलाज के लिए पूसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्र के परिजनों को दे दिया गया है।

इस मामले में सूचना मिलते ही भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, माले जिला कमेटी सदस्य महेश सिंह, रौशन कुमार, खेग्रामस नेता सुरेश कुमार अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा पहुंचकर जानकारी ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। भाकपा-माले उक्त मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *