Big Bharat-Hindi News

बिहार में राज्यपाल की अगुआई में हुई सर्वदलीय बैठक, , कल हो सकता है लॉकडाउन या या नाइट कर्फ्यू पर फैसला

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों पर  आज राज्यपाल फागु चौहान  की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई ।  इस बैठक में सभी दल के नेताओं ने अपने अपने विचार रखे।  आपको बता दे बिहार सरकार के लिए राज्य में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण गंभीर समस्या बना हुआ है। इस को लेकर अधिकारियो के साथ आये दिन बैठक हो रही है। बीते कल शुक्रवार को  को सचिवालय सभागार में उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कल क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ  बैठक

वही आज सर्वदलीय बैठक की गयी। जिसमे सभी दल के नेता उपस्थित थे। इस सर्वदलीय  बैठक  के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार  ने कहा कि आज की बैठक में सभी दल के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी है।  अब कल यानि रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ होने वाली बैठक में इन नेताओं के विचार रखे जाएंगे और उनपर विचार किया जाएगा।  हालात को देखते हुए कल ही तय किया जाएगा कि बिहार में लॉकडाउन की जरूरत है या नाइट कर्फ्यू लगाने की।

यह भी पढ़े: दुमका ट्रेजरी केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत, समर्थको और परिवार के सदस्यों की मिन्नतें रंग लायी

नीतीश कुमार ने कहा कि इस बैठक के बाद सरकार जो भी निर्णय लेगी उसकी पूरी जानकारी कल दोपहर तक दे दी जाएगी।  उन्होंने आगे कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक के बाद कल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सरकार के निर्णय की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा  कल कोरोना संक्रमण और उससे उपजी स्थितियों की भी जिलावार समीक्षा की जाएगी।।

IMA  ने सरकार को चेताया

वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बिहार के हालात को देखते हुए प्रदेश में सरकार से कुछ कड़ा फैसला करने की मांग की है। आईएमए का कहना है कि बिहार में लोग जितने लापरवाह हैं और अस्पतालों में जितनी सुविधाएं हैं, उस हिसाब से अगर मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी तो ‘अनर्थ’ हो जाएगा। आईएमए ने सरकार को चेताया है कि तत्काल कुछ कड़ा फैसला करें, नहीं तो इस महामारी को रोकना मुश्किल हो जाएगा। आईएमए की इस बात से साफ पता चलता है की बिहार में अगर लापरवाही बढ़ी तो इस तरह की स्वास्थय सुविधाएँ से गंभीर परिस्थिति पर काबू करना मुश्किल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *