बरेली में एक युवक के हाथो और पैरो में ठोकी कील, लगाया पुलिस पर आरोप, जानिए पूरी घटना

बरेली: यूपी के बरेली से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने ही हाथों और पैरों पर हथौड़ी से कील ठोक ली। दरअसल रंजीत को पुलिस ने मास्क ना लगाने पर मारा पीटा। जिससे युवक ने विरोध में पुलिस के साथ बदतमीजी करके वहां से भाग गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद ही अपने पैर में और हाथ में कील ठोक ली।
यह भी पढ़े: झारखण्ड में पहुंचा Cyclone Yass : राज्य में हो रही तूफानी हवाओ के साथ तेज बारिस
पहले तो लोगो ने समझा की पुलिस ने उसके साथ ज्यादती की है। लेकिन बाद में उसने खुद खुलासा किया की मै अपने पैरो और हाथो पर हथौड़ी से कील ठोक ली। पूरा मामला बरेली में थाना बारादरी की घटना है। रंजीत का कहना था की पुलिस ने मास्क न लगाने पर डंडे मारे। मैंने विरोध किया तो कीलें ठोंक दीं। वही इस पर पुलिस ने बताया की ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था दरअसल मास्क नहीं पहनने पर उससे सख्ती बरती गयी तो वो पुलिस वालो से बदतमीज़ी कर भाग गया । और गिरफ्तारी से बचने को खुद ही हाथ-पैर में कीलें ठोक ली।
देखिये पूरा वीडियो
[yotuwp type=”videos” id=”MegrQ7XGiOM” ]
बाद में युवक के द्वारा लगाए गए आरोपों पर साक्ष्य एकत्रित करने पर जब युवक से सामना कराया गया तो, उसके द्वारा सारी घटना को बताया गया कि कैसे पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने हाथ और पैर में कील गाड़ी। उस युवक के ऊपर विधिक कार्रवाई की जा रही है।