Big Bharat-Hindi News

प्रधान मंत्री को आधे घंटे तक इन्जार कराये जाने पर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को दिल्ली बुलाया

ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच चुनाव के समय से ही  खटास चल रही है। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव) अलपन बंदोपाध्या का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए  हुआ जब चक्रवाती तूफ़ान यास को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में बंगाल के सचिव देर से पहुंचे थे । ममता बनर्जी भी इस मीटिंग में आधे घंटे देरी से पहुंची थीं। और रिपोर्ट थमाकर तुरंत बहार निकल गयी ।

दरसल केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अलपन बंदोपाध्या का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है।  मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन ने चीफ सेक्रेटरी को 31 मई को नई दिल्ली में उसके ऑफिस में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार से उन्हें जल्द से जल्द रिलीव करने का भी अनुरोध किया है। चीफ सेक्रेटरी को दिल्ली बुलाए जाने का यह घटनक्राम उसके बाद देखने को मिला है जब बीते कल  चक्रवाती तूफान यास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में अधिकारियों और मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी। ममता बनर्जी इस मीटिंग में आधे घंटे देरी से पहुंची थीं। उनके साथ-साथ अलपन बंदोपाध्याय भी थे।

यह भी पढ़े : IMA ने बाबा रामदेव को दी खुली चुनौती, बात पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक, जानिए पूरा मामला

बता दें कि अलपन बंदोपाध्याय का बतौर मुख्य सचिव उनका कार्यकाल इसी महीने के आखिरी में खत्म हो रहा था लेकिन कुछ दिन पहले ही ममता सरकार ने अगले तीन महीने के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। अलपन बंदोपाध्याय को ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है।

वहीं, उनकी ट्रांसफर को लेकर अब TMC ने कहा है कि ये जानबूझकर किया गया है। बंगाल से राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने चीफ सेक्रेटरी के ट्रांसफर को लेकर कहा कि क्या आजादी के बाद से ऐसा कभी हुआ है? किसी राज्य के मुख्य सचिव की जबरन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति। कितना नीचे गिरेगी मोदी-शाह की बीजेपी? सब इसलिए क्योंकि बंगाल के लोगों ने दोनों को अपमानित किया और भारी जनादेश के साथ ममता बनर्जी को चुना।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चक्रवात ‘यास से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदारद रहीं और ऐसा करके उन्होंने संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार करने के साथ ही संघीय व्यवस्था की मूल भावना को भी आहत किया।

यह भी पढ़े: वित्त मंत्री ने GST Council की बैठक में लिए कई अहम् फैसले , कोविड-19 से जुड़ी मुफ्त सामग्री पर आई-जीएसटी हटाने का लिया फैसला

वही जेपी नड्डा  ने भी ममता पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा, आपदा काल में बंगाल की जनता को सहायता देने के भाव से आए हुए प्रधानमंत्री के साथ इस प्रकार का व्यवहार पीड़ादायक है। जन सेवा के संकल्प व संवैधानिक कर्तव्य से ऊपर राजनैतिक मतभेदों को रखने का यह एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है, जो भारतीय संघीय व्यवस्था की मूल भावना को भी आहत करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *