भोजपुर में बंद कारखाने के अंदर हो रही थी बार बालाओ और शराब के साथ डर्टी पार्टी, पुलिस ने 16 लोगो को किया गिरफ्तार

भोजपुर : कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान भोजपुर जिले में शराब पार्टी मनाते कई लोग पकड़े गए हैं। जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव में एक बैट्री कारखाने में ये लोग बार बाला डांसरों के साथ डर्टी पार्टी मना रहे थे। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर ही सभी को धर दबोचा।
बताया जा रहा है की सभी लोग वाराणसी से डांसरों को बुलाकर कारखाने को बाहर से बंद कर उसमें शराब और डांसरों के साथ डर्टी पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे। इसकी गुप्त सुचना पुलिस की मिली थी जिसके आधार पर गीधा ओपी थाना इंचार्ज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई। तुरंत कोईलवर और छापेमारी के दौरान हत्या के आरोपी सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया गया, जबकि वाराणसी की दो नर्तकियों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े: CBSE-12 की परीक्षा हुई रद्द, उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया फैसला, रिजल्ट को लेकर कही गयी ये बात
वही पुलिस ने घटनास्थल से 4 बाइक, 1 स्कॉर्पियो, 1 म्यूजिक सिस्टम होम थियेटर, 13 स्मार्ट और 3 छोटा कुल 26 मोबाईल फोन, मैकडॉवेल व्हिस्की का 375 ml व रॉयल जेनरल व्हिस्की का 750 ml बोतल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक हत्या का आरोपी है और कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।