Big Bharat-Hindi News

CBSE-12 की परीक्षा हुई रद्द, उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया फैसला, रिजल्ट को लेकर कही गयी ये बात

नई दिल्ली: सीबीएसई 12 वी बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।  पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया गया है। पीएम मोदी ने कहा है बच्चो की जान को जोखिम में नहीं दाल सकते है। उन्होंने कहा है हमारे छात्रों की स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस पहलु पर कोई समझौता नहीं होगा। बता दे इस अहम् बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई के चेयरमैन मौजूद थे।

मीटिंग में राज्यों के शिक्षा मंत्री  और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सभी अधिकारियो ने हिस्सा लिया था। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने अपने वीडियो सन्देश में कहा था की 12 वी की परीक्षा को लेकर 1 जून को फैसला लिया जायेगा। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्रियो के बैठक के बाद 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में प्रतिक्रिया दी गयी थी। वही दिल्ली महाराष्ट्र गोवा एवं अंडमान निकोबार द्वारा छात्र और शिक्षकों के लिए कोरोना टीके की मांग की गयी थी ।

यह भी पढ़े: कश्मीर में 6 साल की बच्ची ने मासूमियत भरी अंदाज़ में पीएम मोदी से की शिकायत, वीडियो वायरल होने के बाद एलजी ने लिया एक्शन

रिजल्ट को लेकर हुआ निर्णय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह रक्षा, वित्त , वाणिज्य, सुचना और प्रसारण, पेट्रोलियम और महिला एवं बाल विकास मंत्री और प्रधानमंत्री के सचिव, कैबिनेट सचिव और स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा विभागों के सचिवों के साथ हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की सीबीएसई 12 वी कक्षा के छात्रों के परिणामो को बेहतर तरीके से परिभाषित मानदंड के आधार पर तय किया जायेगा।

वही पीएम मोदी के इस फैसले को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा छात्रों का मूल्यांकन उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *