Big Bharat-Hindi News

वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की जगह सीएम ममता बनर्जी की लगी फोटो, इस पर सियासी घमासान हुआ जारी

कोलकाता : कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर फोटो विवाद की राजनीती और तेज हो गयी है।  PM मोदी की जगह CM की फोटो पर अब राजनीति  तेज हो रही है । अब कोरोना वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट पर पश्चिम बंगाल  सरकार ने भी प्रधानमंत्री मोदी की फोटो को लेकर विरोध जताया है। बता दे बंगाल सरकार ने  वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह सीएम ममता बनर्जी की छपी हुई तस्वीर बंगाल सरकार जारी कर रही है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई ने टीएमसी के इस फैसले पर आपत्ति जताई है।

कई राज्यों ने भी उठाये कदम

मालूम हो कि सबसे पहले छत्तीसगढ़ में वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट पर सीएम भूपेश बघेल की फोटो लगायी गयी। उसके बाद झारखंड में भी सीएम हेमंत सोरेन की फोटो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर लगायी गयी। और अब पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा भी इसी तर्ज पर राज्य में कोरोना सार्टिफिकेट जारी किया जा रहा है।  वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर अब पीएम मोदी की जगह ममता बनर्जी की फोटो नजर आ रही है। जिसे लेकर सियासी घमासान जारी है।

यह भी पढ़े: तेजस्वी यादव ने नितीश सरकार पर बोला हमला, बोले – बिहार सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। शायद यही कारण है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की तस्वीर की जगह ममता बनर्जी की फोटो लगायी गयी  है। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान 18-44 वर्ष की उम्र के लोगों को ममता की फोटो वाले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं।

चुनाव आयोग से की थी शिकायत

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। तृणमूल ने आरोप लगाया था कि कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर भी सवाल उठाया था।

भाजपा ने जताई आपत्ति

इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई ने टीएमसी के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य का कहना है कि टीएमसी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को स्वीकार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी एक अलग निर्भर देश की तरह व्यवहार कर रही है। टीएमसी ये मानने को तैयार नहीं है कि ये जो लोग जहां रहते हैं, वो भारत का ही एक हिस्सा है।

यह भी पढ़े: “ड्रीम गर्ल” अभिनेत्री ‘रिंकू सिंह निकुम्भ’ का कोरोना से हुआ निधन, ICU में ली अंतिम सांस

बुधवार को ममता बनर्जी ने यह कहा था कि प्रत्येक वैक्सीन के लिए 600 से 1200 रुपए खर्च हो रहे हैं। 1.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिए गए हैं। यदि 18 वर्ष की आयु तक देखें तो बंगाल में 8 करोड़ लोग हैं। इसलिए केंद्र सरकार उनकी वैक्सीन की मांग को पूरा करे। उन्होंने गुरुवार को विभिन्न औद्योगिक चैंबरों से आग्रह किया था कि वे राज्य सरकार के आपदा विभाग को फंड दें ताकि सरकार उन्हें वैक्सीन दे सके। आपको बता दे कि इससे पहले आयुष्मान भारत योजना में भी पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर ममता ने सवाल उठाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *