Big Bharat-Hindi News

JPSC को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, झारखण्ड हाईकोर्ट ने JPSC परीक्षा का रिजल्ट किया रद्द

राँची: JPSC यानी कि झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन जो अपनी अनियमितताओं के लिए ज्यादा जाना जाता है। जी हां छठी जेपीएससी के मामले में हाईकोर्ट ने जेपीएससी को बड़ा झटका दिया है। बता दे झारखंड हाई कोर्ट ने छठी जेपीएससी मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है। अदालत ने सोमवार को इस मामले में फैसला सुनाते हुए जेपीएससी को 8 सप्ताह में रिवाइज रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े: बीपीएससी से प्रवर्तन अधिकारी बनकर समस्तीपुर की बेटी ने किया जिले का नाम रौशन, प्रथम प्रयास में ही मारी बाजी

इस दौरान अदालत ने माना है कि क्वालीफाइंग मार्क्स को कुल प्राप्तांक में जोड़ा जाना गलत है। इसलिए अदालत ने जेपीएससी अंतिम परिणाम को रद्द कर दिया है।  अदालत ने कहा है कि राज्य सरकार को इस मामले में संज्ञान लेते हुए जेपीएससी की ओर से जारी अंतिम परिणाम में गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच करते हुए कार्यवाही करना चाहिए।

गौरतलब है कि छठी  जेपीएससी के अंतिम परिणाम को निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया इस मामले में जस्टिस एसके द्विवेदी की एकल पीठ ने सभी पक्षों की सुनवाई पूरी करने के बाद शनिवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था बता दें कि इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में दिलीप कुमार सिंह सहित कई याचिकाएं दाखिल की थी उसे निरस्त करने की मांग की गई है।

यही भी पढ़े: बेटे ने अपनी माँ का अंतिम संस्कार से किया इंकार, 1100 किलोमीटर दूर से आयी नातिन ने दी मुखाग्नि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *