मुंबई में सैमसंग के सर्विस सेंटर में लगी आग , फायर ब्रिगेड की 20 गाड़िया मौके पर पहुंची

मुंबई: मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे मुंबई में मोबाइल और होम एप्लायंस बनाने वाली कंपनी सैमसंग के सर्विस सेंटर में आग लग गई। यह घटना सोमवार देर शाम हुई। यह सर्विस सेंटर कांजुरमार्ग इलाके मे है। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़े: Bihar के लखीसराय सड़क हादसे में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के छः लोगों ने गवाई जान..
वही हादसे में अब तक घायल होने कि सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि आग लगते ही स्टाफ को बाहर निकाल लिया गया था फायर ब्रिगेड की 20 गाड़िया मौके पर भेजे गए हैं। आग डेढ़ घंटे पहले लगी थी लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अंदर से धमाके की भी आवाज आ रही है। आग लगने की वजह भी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े: बॉलीवुड: परफेक्ट ‘जेंटलमैन’ की तलाश कर रही है संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त
बता दे कांजुरमार्ग ईस्ट में सैमसंग का सर्विस सेंटर मौजूद है। सोमवार शाम को उसमें से धुंआ निकलता देखा गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरे सेंटर को आग की लपटों ने घेर लिया था आनन-फानन में आसपास की इमारतों को खाली करवाकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 20 गाड़िया आग को बुझाने में लगी हुई। आग बुझने के बाद ही तस्बीर साफ़ हो पाएगी कि आग से कितना नुक्सान हुआ है।