चिराग पासवान ने धरने पर बैठे वार्ड सचिवों की सेवा नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा पत्र

पटना: पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे वार्ड सचिवों को लेकर लोजपा ( रामबिलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर वार्ड सचिवों की सेवा नियमित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा नयी प्रक्रिया शुरू करने के इस निर्णय से वर्तमान वार्ड सचिवों की सेवा संकट में पड़ जायेगी।
चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है ” बिहार में पंचायती राज व्यवस्था के तहत विभिन्न पंचायतों में चार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव के रूप में कार्यरत 114691 वार्ड सचिव चार वर्षों से पूरी निष्ठा से अपना काम करते रहे है। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि इन लोगों को इनके लंबे शासनकाल में पारिश्रमिक तो नहीं दिया गया और अब इनकी सेवा भी समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
इस संबंध में पंचायत वार्ड सचिव संघ ने पटना में अपनी मांग को लेकर अपनी बात रखी है। संघ के पदाधिकारियों ने मुझे जानकारी दी है कि पंचायती राज विभाग ने अपने पत्रांक 7219, दिनांक 13 दिसम्बर, 2021 को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पंचायतों में वार्ड सचिव एवं संबंधित समिति के गठन की नयी प्रक्रिया शुरू करें। सरकार के इस निर्णय से वर्तमान वार्ड सचिवों की सेवा संकट में पड़ जायेगी।
अपने सेवा काल में निःस्वार्थ भाव से एवं बिना पारिश्रमिक के इनलोगों ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अलावा विधानसभा चुनाव एवं कोरोना काल में अपनी सराहनीय सेवा दी हैं। अतः अनुरोध होगा कि इनके सराहनीय कार्य एवं सेवा को ध्यान में रखते हुए तत्काल इनकी सेवा बहाल रखी जाये एवं इन्हें नियमित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें।