ईद के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान, दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: रमजान के पवित्र महीने के समापन के साथ ही दुनिया भर के मुसलमान ईद के त्यौहार में शामिल हो रहे हैं। परंपरागत रूप से, ईद अल-फितर एक तीन दिवसीय दावत है जो उपवास के महीने के अंत का जश्न मनाती है, लेकिन देश के आधार पर लंबी या छोटी हो सकती है। ईद परिवार, दोस्तों, प्रार्थना और उत्सव का त्यौहार है। सभी लोग एक दूसरे को बधाई और अमन चैन का सन्देश दे रहे है। इसी क्रम में अटारी बाघा बॉर्डर पर हमारे देश के BSF जवान और पाकिस्तानी सैनिक ने एक दूसरे को शुभकामनाएं भेंट की।
साथ ही ईद-उल-फितर के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। BSF कमांडेंट जसबीर सिंह के बताया ईद के मुबारक मौके पर आज BSF ने अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स को अपनी शुभकामनाएं भेंट की हैं। ये परंपरा के अनुसार दोनों देशों के बीच बॉर्डर की खुशहाली और शांति के लिए सहायक सिद्ध होगा।
ईद के मुबारक मौके पर आज BSF ने अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स को अपनी शुभकामनाएं भेंट की हैं। ये परंपरा के अनुसार दोनों देशों के बीच बॉर्डर की खुशहाली और शांति के लिए सहायक सिद्ध होगा: BSF कमांडेंट जसबीर सिंह pic.twitter.com/k1ssLYEqAX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2022