Big Bharat-Hindi News

राजू श्रीवास्तव के मौत के बाद उनकी पत्नी का आया बयान: वे एक सच्चे योद्धा थे

नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उन्हें नम आंखो से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर बॉलीवुड के तमाम छोटे और बड़े कलाकार ने दुख प्रकट किया है। वही उत्तर प्रदेश विधानसभा ने राजू श्रीवास्तव के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के मौत के बाद उनकी पत्नी का बयान आया। उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा, “मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं। मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं वास्तव में उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि वह इस जंग से लड़कर वापस आ जाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है। मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे।”

फिलहाल राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम हो गया है, जिसमें डॉक्टरों की ओर से खुलासा किया गया है कि उनके शरीर पर कोई भी बाहरी चोट के निशान नहीं है। 41दिनों तक इलाज चलने की वजह से बॉडी पर केवल इंजेक्शन के निशान पाए गए हैं। रिपोर्ट्स आने के बाद अब उनकी बॉडी को परिवार को सौप दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल सुबह यानी 22 सितंबर को दिल्ली में होगा।

Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनो की हुई हत्या, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,

बता दे बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *