Big Bharat-Hindi News

Agnipath Protest: यूपी बिहार समेत कई राज्यों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, एक छात्र ने किया सुसाइड, पुलिस की गाड़िया फूंकी

Agnipath Protest: देश के कई राज्यों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के उठ खड़े हुए हैं। बिहार से बुधवार को बक्सर और मुजफरपुर में दोनों जगहों पर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। आज गुरुवार को भी जहानाबाद, बक्सर और नवादा में ट्रेन रोकी गई। छपरा और मुंगेर में सड़क पर आगजनी के बाद जमकर प्रदर्शन हो रहा है।

सरकार फैसला वापस ले।

मुंगेर में पटना-भागलपुर मुख्य मार्ग को सफियाबाद के पास जाम कर दिया है। नवादा में सैकड़ों युवा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रजातंत्र चौक पर जमकर हंगामा कर रहे हैं।वहीं जहानाबाद में छात्रों ने गया-पटना रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और शहर में आगजनी की। इन सब छात्रों का कहना है की सरकार फैसला वापस ले।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दुखी होकर छात्र ने किया सुसाइड

बिहार से निकली  चिंगारी यूपी, हरियाणा, हिमाचल समेत अन्य राज्यों तक पहुंच गई है। दुख की  बात यह कि हरियाणा के रोहतक में इस योजना के विरोध में एक छात्र ने अपनी जान दे दी। सचिन नाम के एक युवक ने आज रोहतक के पीजी होस्टल के रूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वो जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला है। सेना भर्ती की नई पॉलिसी अग्नि पथ लाने से परेशान था। परिजन ने बताया की सेना की भर्ती कैंसिल होने और चार साल की स्कीम वाली अग्निपथ योजना आने से दुखी होकर सचिन ने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़े: “अग्निपथ” योजना के विरोध में बिहार में छात्रों का प्रदर्शन, छात्रों ने रेलवे ट्रैक और सड़को पर मचाया बवाल

पुलिस की गाड़िया जलाई

पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चुनाव अभियान के लिए जा रही मोदी की रैली में विरोध जताने जा रहे युवाओं को रोका गया।

यूपी के कई शहरो में  युवाओं का फूटा गुस्सा

वही यूपी के उन्नाव, बुलंदशहर और अलीगढ़ में कई जगहों पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्नाव   के शुक्लागंज में युवाओं ने मरहला चौराहे पर विरोध जताया। इतना ही नहीं युवाओं ने हाथों में तख्ती ओर पोस्टर लेकर रक्षा मंत्री और मोदी, योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए। सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने बवाल काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

यूपी में छात्रों का प्रदर्शन

युवाओं ने बसों में की तोड़फोड़

अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बुलंदशहर में जमकर बवाल हुआ। छात्र सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान वह पुलिस से भी भिड़ गए। जबकि अलीगढ गभाना नेशनल हाईवे पर युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। वहीं दूसरी ओर  शहर में रामघाट रोड पर पीएसी के सामने युवाओं ने जाम लगा दिया। युवाओं ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *