Big Bharat-Hindi News

BCCI : कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 क्रिकेट मैच का हुआ समापन ,शरणदीप सिंह के नाबाद शतक से झारखंड का मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ

BCCI की ओर से संचालित कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी अंडर 23 झारखंड बनाम सौराष्ट्र चार दिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ   समापन

बोकारो : बीसीसीआई ( BCCI) की ओर से संचालित कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी अंडर 23 झारखंड बनाम सौराष्ट्र चार दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन बुधवार को हुआ। बारिश से बाधित मैच में पहली पारी ही पूरी नहीं हो सकी। जिसके कारण मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ एवं दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

सौराष्ट्र के पहली पारी में समर(160) एवं रक्षित मेहता(134) के शतक की मदद से बनाए गए 440 रनों के जवाब में झारखंड की टीम दूसरे दिन के खेल समाप्ति पर 52.1 ओवर में एक विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। चौथे दिन का मैच दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ हुआ। 127/1 से आगे खेलते हुए झारखंड की टीम 86 ओवर में दो विकेट खोकर 218 रन बना लिए थे। उसी समय दोनों कप्तानों के सहमति से मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया।

कतर से 8 पूर्व नौसेनिकों की रिहाई में क्या शाहरूख खान ने की मदद?शाहरुख खान ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया सच।

दूसरे दिन के 64 रनों पर नाबाद बल्लेबाज शरणदीप सिंह ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली। शरणदीप सिंह ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके जड़े। वही सत्य सेतु ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सौराष्ट्र की ओर से अर्थ यादव एवं जय गोहिल को एक-एक सफलता मिली। झारखंड अपना अंतिम चार दिवसीय मैच 18 फरवरी से त्रिपुरा के खिलाफ सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *