Big Bharat-Hindi News

सलमान खान फायरिंग केस में बड़ी खबर: पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश

मुंबई: सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले  का एक आरोपी के आत्महत्या की खबर सामने आई है। पुलिस लॉकअप में एक आरोपी अनुज थापा  ने आत्महत्या करने की कोशिश की थीl आनन् फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। अनुज थापा  को पुलिस ने गोलीबारी करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

जानकारी के मुताबिक, अनुज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था. वो ट्रक हेल्पर के तौर पर काम करता है। मुंबई की क्राइम ब्रांच ने सूरत की ताप्ती नदी से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए थे. ब्रांच का दावा है कि ये वही हथियार थे, जिसका इस्तेमाल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के लिए किया गया. पुलिस के मुताबिक इन हथियारों की सप्लाई अनुज और सुभाष ने की थी।

लगा मकोका एक्ट

वही इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों पर मकोका एक्ट लगा दिया हैl इस कानून के तहत उन बदमाशों पर कार्रवाई की जाती है जो कि अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधी होते हैं, जबरन वसूली करते हैं, फिरौती के लिए किडनैपिंग करते हैं, हत्या या हत्या की कोशिश में संलिप्त होते हैं, जबरन उगाही जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त रहते हैं।

सलमान खान पर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस पहुंची बिहार , शूटर विक्की गुप्ता के 5 करीबियों को उठाया

बता दे इस केस में बिश्नोई गैंग के दो शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिन्हें गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। हफ्तेभर पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था. इसमें 37 वर्षीय सोनू सुभाष चंद्र और 32 साल के अनुज थापा  शामिल थे। इस मामले में आरोपी अनुज थापा  के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *