सोनपुर मेला में बड़ा झूला टूटने से मचा हड़कंप, 6 लोग हुए घायल, एक की स्थिति गंभीर

हाजीपुर: बिहार के विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 6 लोग घायल घायल हो गए। जिसमे एक की गंभीर स्थिति बनी हुई । फिलहाल उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जबकि पांच लोगो का इलाज सोनपुर में चल रहा है। दरअसल यह हादसा रविवार को झूला टूटने के कारण हुआ। मेले में सबसे बड़े झूले का व्हील सेट टूट गया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
झूला टूटने की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगो में हड़कंप मच गया । लाेग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उसके टूटने से 6 लोग नीचे आ गिरे। आनन-फानन में झूला रोका गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इसमें से चार घायलों को वहीं भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर रूप से झुलसे अमन खान को पटना रेफर किया गया।
लोगों के मुताबिक झूला सेक्टर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। संडे की वजह से मेले में काफी भीड़ जुटी थी। जिसके कारण मेले में लगे सबसे बड़े झूले का व्हील सेट टूट गया।