Big Bharat-Hindi News

बड़ी खबर : राजद सुप्रीमो लालू यादव को DLF रिश्वत मामले में मिली राहत, CBI ने उन्हें क्लीन चिट दिया

File photo

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए यह राहत की खबर है। 3 साल पुराने DLF रिश्वत मामले में CBI ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। 2018 में केस में जांच की हुई थी शुरुआत ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण क्लीन चिट दिया गया है।

यह भी पढ़े: ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की सोनू सूद ने की मदद , 24 घंटे में मुंबई से श्रीगंगानगर 12 इंजेक्शन भिजवाए

तीन साल पुराना मामला

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों जमानत पर बाहर हैं। खराब स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें अप्रैल महीने में जमानत दी गई थी। इससे पहले उन्होंने करीब तीन साल जेल में बिताए थे। अब डीएलएफ रिश्वत मामले में सीबीआई ने लालू यादव को क्लीन चिट दे दी है।

यह था आरोप

बता दे की CBI की आर्थिक अपराध शाखा ने 2018 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लालू और रियल एस्टेट डेवलपर DLF समूह के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी। लालू यादव पर आरोप लगाया गया था कि DLF समूह मुंबई बांद्रा स्टेशन के अपग्रेडेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट को हासिल करने की कोशिश की और इसी दौरान उन्हें कथित रिश्वत के तौर पर साउथ दिल्ली के एक पॉश इलाके में संपत्ति खरीदकर दी थी। आज 3 साल पुराने DLF रिश्वत मामले में CBI ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *