ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की सोनू सूद ने की मदद , 24 घंटे में मुंबई से श्रीगंगानगर 12 इंजेक्शन भिजवाए

DESK: कोरोना काल में मानवता का सबसे बड़ा परिचय सामने है तो वो है सोनू सूद। परदे पर रोल भले विलेन का करता हो, लेकिन असल जिंदगी में सबसे बड़ा हीरो है । लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने से लेकर वर्तमान में ऑक्सीजन सिलिंडर और मेडिकल दवाये पहुंचने तक का सिलसिला अभी भी जारी है। बता दे कुछ ऐसी ही मदद बुधवार रात श्रीगंगानगर पहुंचाई।
यह भी पढ़े: बिहार में ब्लैक फंगस के मामले में लगातार वृद्धि, 39 नए मरीज मिले, कुल मरीजों का आंकड़ा 174 पहुंचा
24 घंटे के अंदर इंजेक्शन भिजवाए
दरअसल श्रीगंगानगर के टांटिया अस्पताल में ब्लैक फंगस से जूझ रही महिला को सोनू सूद ने 24 घंटे के अंदर 12 (Liposomal Amphotericin B) इंजेक्शन भिजवाए। इसका फायदा यह हुआ की महिला को इंजेक्शन लगने के बाद गुरुवार को तबियत में सुधर हुआ।
इंजेक्शन की तलाश में असफल
बता दे श्री गंगानगर निवासी पूर्व पार्षद मास्टर बलदेव सिंह की पत्नी मनजीत कौर, सुखारिया मार्ग स्थित टांटिया जनरल एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती है। मनजीत कौर को 5 मई को कोविड-19 पर परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज की तैयारी थी लेकिन 16 से 17 मई को उनकी आंखों के आसपास सूजन देखी गई। इस पर जांच में सामने आया कि उन्हें ब्लैक फंगस है इस पर हॉस्पिटल के डॉक्टरों के साथ ही परिजनों ने भी दिल्ली के एम्स सहित लगभग सभी जगहों पर ब्लैक फंगस बीमारी से निजात के लिए इंजेक्शन की तलाश की लेकिन असफल रहे।
हवाई जहाज से 12 इंजेक्शन भिजवाए
इसके बाद मनजीत कौर के बेटे अमनप्रीत सिंह ने जोधपुर में परिचित हितेश जैन को अपनी मां की साड़ी कहानी बताई । उन्होंने सोनू सूद से संपर्क किया सोनू सूद ने श्रीगंगानगर की महिला रोगी के लिए बिना समय गवाएं मुंबई से जयपुर हवाई जहाज से 12 इंजेक्शन भिजवाए। फिर जयपुर से कार से सोनू सूद का ड्राइवर इंजेक्शन लेकर 19 मई को टांटिया हॉस्पिटल पहुंचा इंजेक्शन के लिए रुपए देने की बात कही तो ड्राइवर ने रुपए लेने से मना कर दिया इतना ही नहीं बिना कुछ खाए और आराम किये बिना ड्राइवर यह कहते हुए रवाना हो गया कि 10 इंजेक्शन की और भी किसी को जरूरत है। शाम 7:30 बजे इंजेक्शन मिलने के बाद तत्काल इंजेक्शन लगे जिससे महिला की तबीयत में थोड़ा सुधार है।
महिला के परिजन ने जताया आभार
इस बिमारी से निजात के लिए मरीज को 70 से 80 इंजेक्शन की जरूरत होगी जबकि अभी तक 12 मिले हैं। अमनप्रीत सिंह ने बताया कि सोनू सूद ने और भी इंजेक्शन पाए जाने का आश्वासन दिया है। महिला के परिवार ने मदद के लिए सोनू सूद गोविंद अग्रवाल ( मुंबई ) बॉबी ( कनाडा) हितेश जैन ( जोधपुर) और नोहर के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया के प्रति आभार जताया और धन्याद दिया।