Big Bharat-Hindi News

छपरा :जम्मू काश्मीर के आतंकी का छपरा के मढ़ौरा में कनेक्शन, जावेद अंसारी को किया गया गिरफ्तार

सारण : छपरा के युवक का नाम जम्मू के आतंकी गतिविधियों में सामने आया है। जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अंतरगत पुलिस के एक टीम ने जावेद नाम के एक शख्स को देव बहुआरा स्थित  उसके पैतृक गावँ से गिरफ्तार किया है । ऐसे आरोप लग रहे है  की जावेद की दोस्ती अलीगढ के कॉलेज में कथित आतंकी कनेक्शन वाले कश्मीर के मुस्ताक  से थी।

ये भी पढ़े: बिहार BSEB बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 17 फरवरी से होगी शुरू , परीक्षा के महत्वपूर्ण दिशानिर्देश यहां देखें

बताया  जा रहा है जावेद ने कश्मीर के मुस्ताक को 7 पिस्टल मुहैया कराये थे। हालांकि जावेद के परिजन जावेद को निर्दोष बता रहे है। फिर भी उसके पिता मुस्ताक अंसारी  का कहना है  जो कि पेशे से रिटायर्ड शिक्षक है , अगर मेरा बेटा जाँच में दोषी पाया जात्ता है तो उसे सजा अवश्य मिलनी चाहिए।  वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों कि भीड़ बढ़ गयी है और तरह तरह के कयास लगये जा रहे है।

ये भी पढ़े: बिहार: पटना में महंगा हुआ ऑटो का सफर, किराए में 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई

दरअसल जम्मू कश्मीर से एक छात्र के पास से विस्फोटक सामग्री वरामद हुआ है। और इस मामले में बिहार से हथियार सप्लाई कि बात सामने आयी थी। इस बात पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर के सिन्हा  का कहना है कि बिहार में अवैध हथियार के फैक्ट्री को ध्वस्त करने कि जरूरत  है। और अवैध हथियार निर्माता को पकड़ा जाये और  उनपर सख्त से सख्त कार्यवाई कि जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *