तेजस्वी – रेचेल की शादी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई, जानें क्या कहा सीएम ने।

पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल नई दिल्ली में अपनी पुरानी महिला मित्ररशेल के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। तेजस्वी की शादी पर जहां राजद कार्यकर्ताओं बम-पटाखे और मिठाई बांटकर अपनी खुशी सेलिब्रेट की, वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी को शादी की बधाई दी है।
हालांकि जैसा कि लालू के परिवार में हुई पिछली शादियों में जिस प्रकार नीतीश कुमार बधाई देते रहे हैं। इस बार उनके बधाई देने का तरीका अलग था। नीतीश कुमार ने स्वंय बधाई नहीं दी है। बल्कि मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्विटर पर शादी को लेकर एक मैसेज किया गया है। जिसमें शादी को लेकर तेजस्वी को बधाई का जिक्र किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से किए पोस्ट में तेजस्वी की शादी को लेकर लिखा गया है कि ‘ ‘समाचारों के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दिल्ली में परिणय सूत्र में बंधने की सूचना प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के परिणय सूत्र में बंधने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं’।