चिराग पासवान ने किया दावा: मत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो जेडीयू टूट जायेगी, इसलिए जेडीयू के नेता दुआ करे की विस्तार ना हो

पटना: बुधवार 7 जुलाई को शाम 6 बजे से मोदी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बिहार से मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू के मंत्री को जगह मिलना तय है तो वही अटकलें ये भी लगाई जा रही है की एलजेपी के उम्मीदवार को भी मंत्रिमंडल में जगह दिया जाएगा। लेकिन एलजेपी से मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जायेगा अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
वही चिराग पासवान ने दावा किया है कि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जदयू में सबसे पहले टूट हो जाएगी और जेडीयू की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि जेडीयू नेताओं को दुआ करनी चाहिए के मंत्रिमंडल का विस्तार ना हो अगर विस्तार हुआ तो उसके बाद बिहार सरकार का क्या हाल होगा यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है।
बिहार चुनाव के बाद मैंने कहा था कि 1.5-2 साल से ज्यादा ये सरकार नहीं चलेगी। JDU के नेताओं को दुआ करनी चाहिए कि मंत्रीमंडल का विस्तार न हो। अगर विस्तार हुआ तो सबसे पहले टूट होगी तो JDU में होगी। उसके बाद बिहार सरकार का क्या हाल होगा, ये मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है: चिराग पासवान pic.twitter.com/bDolaWORst
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2021
बता दे की एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के बाद कहा था कि डेढ दो साल से ज्यादा ये सरकार नहीं चलेगी। और इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है । सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार की ओऱ से मोदी मंत्रिमंडल में चार पद की मांग की गयी है। दो कैबिनेट मंत्री तो दो राज्य मंत्री। लेकिन बीजेपी दो मंत्री पद से ज्यादा देने को अब तक तैयार नहीं हुई है। दो में से एक कैबिनेट मंत्री औऱ दूसरा राज्य मंत्री। जेडीयू का मामला अब तक सुलझा नहीं है। हालांकि दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आऱसीपी सिंह ने कहा कि सब मामला सुलझ गया है।
अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि मामला सुलझेगा या बिगड़ेगा। सही समय आने पर सबको पता चल जाएगा।