पटना में बाइक सवार युवक को अपराधियों ने दनादन मारी गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी

पटना: बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। अपराधी इतने बेखौफ है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है ऐसा लगता है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ ही नहीं है। ताजा मामला पटना से सामने आई है। जहां पटना सिटी में देरशाम अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पटना में फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। पटना में एक के बाद एक हत्या की वारदात से इलाके लोग भी काफी दहशत में है और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। आए दिन हो रही हत्या की घटना से लोग काफी परेशान हैं।
पूरा मामला पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शनिचरा मंदिर ईरगाह के पास की है जहां पर बाइक पर सवार युवक की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने बाइक सवार को बैक टू बैक कई गोली उसके शरीर में दाग दी है। बता दे मौके वारदात से दो खोखे भी मिले हैं।
जहां यह घटना हुई है वो घटनास्थल तीन थाना क्षेत्रों का बॉर्डर है जिसकी वजह से तीन थानों की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची है। कई घंटे तक युवक की लाश किस थाना क्षेत्र के अंदर आता है इसी विवाद में पड़ी रही।
घटनास्थल पर आलमगंज,सुल्तानगंज और बहादुरपुर थाने की पुलिस पहुंची थी लेकिन जब सीमा विवाद सुलझा तब जाकर यह स्पष्ट हुआ कि घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई है। बहादुरपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। अभी तक ना तो शव की पहचान हो पाई है और ना ही घटना के कारणों का ही पता चल पाया है।