बिहार : पटना के बाढ़ क्षेत्र में लोगो को शादी समारोह में शामिल होना पड़ गया महंगा, महिला और बच्चों समेत कुल 13 लोग हुए कोरोना संक्रमित

पटना : बिहार में कोरोना का कहर जारी है। संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद लोग शादी समारोह में बढ़चढ़ कर शामिल हो रहे हैं। जिन्हें बढ़ते कोराना संक्रमण की कोई परवाह नहीं है। ऐसे में इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। दरअसल शादी समारोह के दौरान सरीक हुए लोगों में 13 लोगो कोरोना संक्रमित पाए गए। जिससे पुरे इलाके हड़कंप मचा हुआ है।
हम बात कर रहे है पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड स्थित मनकौरा गांव की जहां शादी में शामिल होने की सजा लोग भुगत रहे हैं। दरअसल गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। जाहिर सी बात है कि शादी समारोह होगा तो तरह तरह के पकवान भी होंगे। जिसे खाने के बाद लोगों की नींद उड़ गयी है। इस शादी में शामिल हुए लोगों में महिला और बच्चों समेत कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है। एक साथ 13 लोगों के संक्रमित पाए जाने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वही आस पास के गांवों में लोग इसे लेकर दहशत में हैं।