बिहार: नवादा में जहरीली शराब से मौत के मामले पर पुलिस की मिली भगत, चार पुलिस कर्मियों को किया गया बरखास्त,

Nawada: बिहार के नवादा जिले में पिछले दिनों जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में लापरवाही की बात सामने आयी है। इसको लेकर चार पुलिस कर्मियों को बरखास्त किया गया है। जिसमे 3 पुलिस अधिकारी और एक सिपाही शामिल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: बिहार: खगड़िया में निगरानी विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मियों को घूस लेते किया गिरफ्तार
दरअसल नवादा थाने से कुछ पुलिस पर शराब माफियाओं के साथ मिली भगत से काम करने का आरोप लगा था। इसी बाबत पुलिस मुख्यालय से आदेश के तहत इन लोगो पर कार्रवाई की गयी। जहां इन चार अधिकारियो की संलिप्ता पायी गयी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय ने चारो अधिकारियो को बर्खास्त कर दिया। जिसमे एक SI संजय कुमार, देवेंद्र कुमार और ASI रतन रजक को बर्खास्त किया गया।, साथ ही सिपाही मुकेश कुमार सिंह को बर्खास्त किया गया।
यह भी पढ़े:बिहार के मोतिहारी में मामूली विवाद में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, आरोपी मौके से हुआ फरार
गौरतलब है की बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराब की वजह से 8 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। इस घटना से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे । पुरे सूबे में हड़कंप मचा हुआ था। इसको लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा था। तेजस्वी ने तो यहाँ तक कह दिया था की नितीश सरकार इन भ्रष्ट अधिकारियो के संरक्षक बने हुए है। वही अलग- अलग जिलों से भी शराब से मरने वालो का सिलसिला जारी रहा । जिससे पुरे बिहार में होली के दौरान कुल 22 मौते शराब की वजह से हुई। बता दे नीतीश सरकार शराबबंदी को लेकर सख्त है और उनके अनुसार इस मामले में लिप्त अधिकारियो को नहीं बख्शा जायेगा।