पटना एयरपोर्ट पर शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का पहुंचा पार्थिव शरीर, मंत्री सहित अन्य लोगों ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

पटना: पटना एयरपोर्ट पर शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का पार्थिव शरीर पहुंचा। वहां दिवंगत शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद सड़क मार्ग से देर रात शहीद का पार्थिव शरीर बेगुसराय स्थित उनके निवास पर लाया जाएगा। बताया जा रहा है कल सुबह 7 बजे बेगुसराय के GD colege परिसर में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद सिमरिया गंगा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल अंतिम संस्कार किया जाएगा।
[yotuwp type=”videos” id=”OIq_gJ7lOMI” ]
वही पटना एयरपोर्ट पर परिवारजनों के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ,पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित सेना और पुलिस पदाधिकारी एयरपोर्ट पर श्रधांजलि देने के लिए मौजूद थे । जहां मंत्री सहित अन्य लोगो ने शहीद ऋषि रंजन को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि ऋषि रंजन शनिवार की शाम अपने टीम के साथ नौशेरा सेक्टर में गश्त पर निकले थे। जो बॉर्डर इलाके स्थित सुंदरवन सेक्टर के रजौरी इलाके में है। इसी दौरान शाम करीब छह बजे अचानक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमे ऋषि समेत तीन अधिकारियों की मौत हो गई। कंपनी कमांडर ने शनिवार की देर शाम करीब 7:30 बजे उनके पिता को फोन पर घटना की सूचना दी। जिसके बाद से बेगूसराय जिले में मातम का माहौल है।