जन अधिकार पार्टी ने बिहार सरकार का निकाला अर्थी जुलुस, किया अंतिम संस्कार , पप्पू यादव की रिहाई का मुद्दा उठाया

पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (JAP) के नेताओं का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पप्पू यादव की रिहाई की मांग तेज हो गयी है। बता दे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जनसेवक आदरणीय श्री पप्पू यादव जी की रिहाई और सांसद राजीव प्रताप रूडी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री मंगल पांडेय एवं बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का अर्थी जुलूस निकाल कर दाह संस्कार किया गया।
बताया जा रहा है उनका ये जुलूस जाप ने इसलिए निकाला कि लावारिस सिस्टम से इन लोगों की भी मौत हो गयी है और इनके परिजनों ने इन्हें यूं ही छोड़ दिया है। इसलिए पार्टी के नेताओं ने उनका अर्थी जुलूस निकाल कर पटना के बांस घाट पर दाह संस्कार किया।
बांसघाट पर किया अंतिम संस्कार
दरअसल जनाधिकार पार्टी के समर्थक पप्पू यादव की अविलम्ब रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार, स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ मोर्चा खोला । और उनके पुतले को अर्थी जुलुस के रूप में निकला और बांसघाट पर जाकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान जाप नेताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने की मांग की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है। सरकार ने 30 साल पुराने मामले में साजिश के तहत पप्पू यादव को जेल में डाला है।
एम्बुलेंस का पर्दाफाश के कारण हुए गिरफ्तार
आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हमारे नेता ने एम्बुलेंस का पर्दाफाश किया इसलिए उनको साजिश के तहत जेल में डाला गया है। राजू दानवीर ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार हमारे नेता की जेल में हत्या की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी व पप्पू यादव की रिहाई तक जारी रहेगा।
रिहाई तक रहेगा आंदोलन जारी
इसके अलावा जाप के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि गिरफ्तारी तो एंबुलेंस चोर राजीव प्रताप रूडी की होनी चाहिए जो सरकार के द्वारा नहीं किया गया। पप्पू यादव की रिहाई तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी से जनता में आक्रोश है। इसलिए हमने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी को मृतप्राय मानकर बांसघाट पर उनका दाह संस्कार किया है।