Big Bharat-Hindi News

पप्पू यादव की रिहाई को लेकर आवाज हुई बुलंद, जन अधिकार युवा परिषद द्वारा किया गया राज्यव्यापी जल सत्याग्रह

टना : पप्पू यादव की रिहाई का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। जाप सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई के लिए आज जन अधिकार युवा परिषद द्वारा राज्यव्यापी जल सत्याग्रह किया गया। जिसका नेतृत्व युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने किया। पटना में यह सत्याग्रह कलेक्ट्रेट, पटना (अंटा घाट से उत्तर 400 मीटर गंगा तट पर) पर आयोजित हुआ, जिसमें युवा परिषद के नेताओं ने गंगा नदी में उतर कर पप्पू यादव की रिहाई की आवाज बुलंद की।

कोई केस ही नहीं

इस मौके पर युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि श्री पप्पू यादव को सेवा के बदले बिहार की सरकार ने भाजपा और आरएसएस के इशारे पर उस केस में फंसाने का काम किया जो कोई केस ही नहीं है। उनका गुनाह बस ये था कि बिहार के जिन लोगों को सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया था, श्री पप्पू यादव ने उन लोगों की मदद की और उनके जीवन की रक्षा की।

यह भी पढ़े: बिहार में लॉकडाउन हुआ समाप्त लेकिन नाइट कर्फ्यू रहेगी जारी, जानिये सरकार की नयी गाइडलाइन

रिहाई नहीं हुई तो होगा कठोर आंदोलन

आगे उन्होंने कहा की पप्पू यादव की यह  सेवा सरकार को रास नहीं आयी और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए उन्होंने चोर भाजपा सांसद के बदले जनता के सेवक को जेल में डाल दिया, जो लोकतंत्र की हत्या है। और जेपी – लोहिया के संस्कारों की धज्जियां उनके चेलों ने उड़ा दी। मगर युवा परिषद लगातार उनकी रिहाई के लिए आंदोलन कर रहा है, उसी क्रम में ये जल सत्याग्रह है। यदि सरकार श्री पप्पू यादव को रिहा नहीं करती है, तो भविष्य में इससे भी कठोर आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़े: बेटे ने अपनी माँ का अंतिम संस्कार से किया इंकार, 1100 किलोमीटर दूर से आयी नातिन ने दी मुखाग्नि

उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने इस कोरोना महामारी में असंख्य लोगों के जीवन बचाने का काम किये हैं, उनकी जीवन की रक्षा की है। बाढ़ हो या चमकी बुखार हो या कोरोना महामारी हो, वे हमेशा देश में जब-जब आपदा आया है, देश की जनता की सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है. उनकी जगह जेल नहीं, बिहार की जनता के पास है. इसलिए उन्हें जल्द से जल्द रिहा करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *