Bokaro: BSL सुरक्षा विभाग ने होमगार्ड जवानो को किया सम्मानित, मुख्य महाप्रबंधक ने जवानो का हौसला बढ़ाया

बोकारो (Bokaro): बीएसएल (BSL) के सुरक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले होमगार्ड महिला व पुरुष जवान को BSL के मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया।
हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान देना जरूरी
Bokaro के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा होमगार्ड जवान बीएसएल के विभिन्न पोस्ट पर बेहतर व ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी कर रहे है। उन्होंने कहा कि जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान देना अवाश्यक है। इससे जवानों का हौसला बढ़ा रहता है।
सम्मानित प्रतिभागी में धर्मशीला कुमारी, प्रमिला कुमारी, सुमित्रा देवी, अगंतिा कुमारी, ज्योति कुमारी, जिया कुमारी, मो नौशाद अली, प्रमोद कुमार पाल, ओम प्रकाश, शोभाकांत पाठक, सचिन कुमार, एमपी पांडेय, वरुण कुमार, वर्षकार पांडेय, दिपक कुमार, राजकिशोर, महेंद्र कुमार चौबे, देवराज दास, दिपक कैर्वता, विजय डोनाल्ड शामिल थे।
यह भी पढ़े: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को खत्म करने की मिली धमकी, पुलिस हरकत में आई
बता दे कि सुरक्षा विभाग की ओर से गत 13 अगस्त को सेक्टर-2 स्थित कलाकेंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें महिला व पुरुष जवानों ने देश भक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य, कविता, चुटकुला, लोकगान, पुरानी फिल्म गीत व सांप के बार में जागरुकता नाटक प्रस्तुत किया था। मौके पर वरीय प्रबंधक शैलेश श्रीवातसव, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बाड़ा बाबू रविंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।