“धाकड़” फिल्म की पूरी टीम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंची, कंगना रनौत ने ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग पर दिया बयान

मुंबई: कंगना रनौत फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) के प्रमोशन को लेकर हर उपाय कर रही है। फिल्म की सक्सेस के लिए कंगना कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी सिलसिले अभिनेत्री कंगना माथा टेकने के लिए इस बार धार्मिक स्थल पर भी पहुँच रही है। बीते दिनों ‘ एक्ट्रेस तिरुपति बालाजी पहुंची थीं और अब ‘धाकड़’ (Dhaakad) की पूरी टीम के साथ काशी-विश्वनाथ के दर्शन के लिए बनारस पहुंची । जहां उन्होंने पूरी टीम के साथ गंगा आरती में भी हिस्सा लिया।
वही काशी पहुंची अभिनेत्री ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण में मिले शिवलिंग को लेकर भी मिडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महादेव को किसी ढांचे की जरूरत नहीं। जिस प्रकार मथुरा में श्रीकृष्ण, अयोध्या में श्रीराम वहां के कण-कण में बसते हैं वैसे की काशी में महादेव कण-कण में बसते हैं। उन्हें किसी ढांचे की क्या जरूरत। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने कहा कि बाबा दरबार का कायाकल्प हो गया है। विश्वनाथ धाम अद्भुत बना है।
बता दे कंगना रनौत (Dhaakad) की ‘धाकड़’ (Dhaakad) 20 मई को रिलीज होने वाली है. जिसे लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं।