वेबसीरीज “तांडव” और “मिर्जापुर 2” में हुई किरकिरी के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो ने लिया बड़ा फैसला: द फैमिली मैन सीजन 2 पर पड़ा असर

बॉलीवुड: कोरोना काल में जहां पूरे देश में थियेटर और सिनेमा घर बंद है वही ओटीटी प्लेटफार्म लोगों के मनोरंजन के लिए जरिया बना हुआ है। ओटीटी प्लेटफार्म पर कई शानदार कहानियों ने दर्शकों को इंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज दिया।
मगर हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई “तांडव” और “मिर्जापुर 2” के रिलीज के बाद काफी विवादों का सामना करना पड़ा। हाल के दिनों में वेब सीरीज में दिखाए गए कंटेंट पर सवाल उठने शुरू हो गए यहां तक की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का भी सवाल उठा है।
यह भी पढ़े: दिल्ली: बजट को लेकर इस साल बहुत उम्मीदें: बजट में जानिए 10 बड़े ऐलान के बारे में
द फैमिली मैन सीजन 2 के रिलीज पर पड़ा असर
अब इसका खामियाजा मनोज वाजपेयी और साउथ अदाकारा समांथा अक्किनेनी की द फैमिली मैन 2 की रिलीज पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेब सीरीज को अब अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अनिश्चितकाल के लिए होल्ड पर डाल दिया है। यानी फिलहाल ये वेब सीरीज ऑनलाइन स्ट्रीम नहीं हो पाएगी। इसकी रिलीज की डेट 12 फरवरी को रखी गई थी। द फैमिली मैन के सुपर सक्सेस के बाद इसके दूसरे पार्ट का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन फिलहाल अभी रिलीज का मुंह नहीं देख पाएगी।
यह भी पढ़े:बिहार: राज्य के कलाकारों के लिए खुलेगा कला विश्वविद्यालय / कलाकारों के लिए होगा महाकुम्भ का आयोजन
सूत्रों के अनुसार द फैमिली मैन सीजन 2 को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो ने पोस्टपोन्ड कर दिया है, जो मनोज वाजपेयी और इसके निर्देशक राज एंड डीके के लिए खासा निराशाजनक है। इसकी बड़ी वजह दो शोज “मिर्जापुर 2” और “तांडव” को लेकर छिड़ा विवाद रहा है। जिस पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। अमेजॉन को नहीं लगता का कि ये वक्त इस वेब सीरीज को रिलीज करने के लिए सही है।’ अमेजॉन को द फैमिली मैन 2 के रिलीज के लिए सही समय का इंतजार करना होगा।