Big Bharat-Hindi News

दिल्ली: बजट को लेकर इस साल बहुत उम्मीदें: बजट में जानिए 10 बड़े ऐलान के बारे में

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट का पिटारा खोलेंगे। जिसका सबको इंतजार है। अब कुछ चंद घंटे ही बचे हैं। ऐसे में पूरे देश की नजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर है। कि कोरोना काल के पहली बजट देश के नागरिकों के लिए कितनी राहत भरी होगी।

बजट को लेकर लोगो की बहुत उम्मीदे 

बजट को लेकर इस साल बहुत उम्मीदें हैं । कोरोना काल के बाद जिस तरह देश की अर्थव्यवस्था है, वह किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में पुरे  देश की निगाहे बजट पर टिकी है की  इस साल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बजट कितना कारगर साबित होता है। अनुमान लगाया जा रहा है के इस साल का बजट आम लोगों, उद्योग जगत और किसानों को विशेष रूप से फायदा पहुंचाने वाला बजट होगा।

यह भी पढ़े:बिहार: राज्य के कलाकारों के लिए खुलेगा कला विश्वविद्यालय / कलाकारों के लिए होगा महाकुम्भ का आयोजन

आम बजट 2021 में 10 बड़े ऐलान हो सकते है 

  1. बजट 2021 में इनकम टैक्स छूट की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर 3 लाख   रूपए  तक किए जाने का अनुमान है। हालांकि 5  लाख रूपए तक पर टैक्स नहीं लगता है। और छूट की सीमा ढाई लाख रुपए तक ही है जो टैक्स बनता है उसमें सरकार छूट देती है।
  2. 5  लाख  से 10 लाख  इनकम पर टैक्स 20 फीसदी लगता है लेकिन इस बार के बजट में वित्त मंत्री टेक्स को घटाकर  10 से 15 फ़ीसदी तक कर सकती है।
  3. स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50000 से बढ़ाकर 75000 रुपए से 100000 तक किया जा सकता है।
  4. कोरोना वैक्सीन पर खर्च की भरपाई करने के लिए वित्त मंत्री कोरोना सेस लगाने का ऐलान कर सकती है।
  5. सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा सकती है। जीससे पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है।
  6. सरकार इस बार के बजट में देश के हर नागरिको को मेडिकल बीमा कवर का ऐलान कर सकती है। वर्तमान में बीपीएल के लिए आयुष्मान भारत बीमा योजना है।
  7. किसानों के लिए वित्त मंत्री प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत 6000 सालाना की जगह 7500  रुपए बैंक खाते में देने का ऐलान कर सकती है।
  8. वित्त मंत्री भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए देश में कई मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का ऐलान कर सकती है जिसे भारत  आत्मनिर्भर बनेगा।
  9. आम बजट में  हेल्थ केयर सेक्टर पर  खर्च बढ़ाया जा सकता है । जिससे प्राइमरी हेल्थ केयर सेक्टर मजबूत बन सके।
  10. इस बजट में विशेष तौर पर  रियल स्टेट पर खर्च बढ़ाने का भी अनुमान है  ताकि अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *