बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने पाला बदला, अब कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने पाला बदला, अब कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल, कहा -लोगों का भला करने के लिए मैं बीजेपी से जुड़ा हूं।’
राजनीती की दुनिया में किस पर भरोसा करें और किसपर न करें यह समझ पाना बहुत ही कठिन हो गया है। कल तक जो बॉक्सर विजेंदर सिंह के लिए कांग्रेस ठिक था वो आज 24 घंटे में पाला बदल लिए। आज वो कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कल तक वे सत्ता के विरोधी पोस्ट भी जमकर लाइक करते थे, दो दिन पहले इन्हें मथुरा से कांग्रेस मैदान में उतार रही है और ये भी तैयार थे और आज कांग्रेस का साथ छोड़ दिया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
विजेंदर सिंह बीजेपी के मुख्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अब विजेंदर सिंह के बीजेपी के तरफ से हरियाणा और पश्चिमी यूपी से चुनाव लड़ सकते है। बीजेपी में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा, ‘साल 2019 में मैंने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था, लेकिन मैं चाहता हूं कि देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं. लोगों का भला करने के लिए मैं बीजेपी से जुड़ा हूं।’
LJP(R) के 22 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा, चिराग पासवान पर लगाया टिकट बेचने का आरोप
बता दे विजेंद्र सिंह को कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में उन्हें बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा। जानकारी के लिए बता दें कि विजेंदर सिंह बॉक्सिंग में देश का पहला ओलिंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ी हैं। साल 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में विजेंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.