Big Bharat-Hindi News

Odisha Train Accident में सीबीआई ने सिग्नल JE आमिर खान का घर किया सील, रेलवे के 5 कर्मचारी भी राडार पर

Odisha Train Accident में सीबीआई ने सिग्नल JE आमिर खान के घर को  सील कर दिया है। जूनियर इंजीनीर अपने परिवार के साथ लापता,

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में नया खुलासा सामने आया है। इस मामले में   जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बालासोर में सोरो सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर  के घर को सील कर दिया। सीबीआई ने अपनी प्रारंभिक जांच के दौरान बालासोर में किराए के मकान में रहने वाले इंजीनियर से पूछताछ की थी। इंजीनियर का नाम आमिर खान बताया गया है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बता दें, ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने में सिग्नल जूनियर इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह सिग्नल, ट्रैक सर्किट, पॉइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम सहित सिग्नलिंग  उपकरण की स्थापना, रखरखाव और मरम्मत में शामिल होता है। लेकिन ये भी बता दें कि सिग्नल जूनियर इंजीनियर की भूमिका भारतीय रेलवे के भीतर विशेष मंडल या क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकती है।

रेलवे के 5 कर्मचारी राडार पर

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बालासोर में ट्रेन हादसे में बहनागा बाजार के स्टेशन मास्टर समेत पांच रेलवे कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, चार अन्य कर्मचारी सिग्नलिंग से संबंधित काम के लिए जिम्मेदार थे और दुर्घटना के समय ड्यूटी पर थे।

Jitan Ram Manjhi तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

सीबीआई ने 6 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच अपने हाथ में ली थी। हादसे के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। ये सिस्टम ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *