जनता दरबार : आंगनबाड़ी सेविका के चयन में गड़बड़ी को लेकर CM नीतीश भड़क उठे, सीधे चीफ सेक्रेटरी को किया तलब

पटना: जनता दरबार में के दौरान नीतीश कुमार भड़क उठे। बता दे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दूसरे दिन जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहें हैं। शिक्षा स्वास्थ्य समेत कई विभागों से जुड़े फरियादी जनता दरबार में पहुंच रहे हैं। इसी दौरान आंगनवाड़ी सेविकता के चयन में गड़बड़ी की शिकायत पर मुख्यमंत्री एक्शन में आ गए, और तुरंत चीफ सेक्रेटरी को तलब किया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल जनता दरबार में समाज कल्याण,शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े ज्यादा मामला आए । वहीं आंगनबाड़ी सेविकता के चयन में गड़बड़ी की शिकायत पर मुख्यमंत्री गंभीर हो गए और तुरंत ही मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को तलब करते हुए कहा कि देखिए..हमारे आदेश के बाद भी आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के चयन में गड़बड़ी हो रही है..बार -बार एक ही तरह की शिकायत आ रही है.इस शिकायत को आपलोग गंभीरता से देखिए।
इसेक अलावा सीएम ने कहा कि दिव्यांग जनों को सरकारी लाभ मिलने में दिक्कत हो रही है.लगता है समाज कल्याण विभाग में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है,विभिन्न की योजना और उसके कार्य़ान्वयन का ठीक से समीक्षा करवाइये। इसके साथ ही कई अन्य शिकायतों के बाद सीएम नीतीश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत दिखवाने का निर्देश दिया है।