CSK vs GT IPL Final 2023: गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर CSK पांचवी बार बना चैंपियन
CSK vs GT IPL Final 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के फाइनल में हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। इसके जवाब में बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 र का लक्ष्य मिला, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए 5वीं बार चैंपियन बनी।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत में बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा था हालांकि कुछ देर बाद बारिश रुक गई। लेकिन आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच को शुरू होने में समय लगा। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला।
CSK vs GT IPL Final 2023 में धोनी के धुरंधर की शुरुआत दमदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट लिए 74 रन की साझेदारी हुई। ऋतुराज 16 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने डेवोन कॉनवे (47) को आउट करके एक ही ओवर में चेन्नई को डबल झटके दिए। इसके बाद शिवम और रहाणे ने पारी को संभाला। रहाणे 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
आखरी ओवर में जडेजा ने छक्का जड़ा
इसके बाद अंबाती ने कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसी ओवर की अगली गेंद पर मोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पहली ही गेंद पर कैच आउट करवा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थी।पहली चार गेंदों पर सिर्फ तीन रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़कर फैंस की उम्मीदों को जगा दिया और फिर आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाकर टीम को चैंपियन बनाया।
गुजरात टाइटंस की धमाकेदार शुरुआत
वही इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत धमाकेदार रही। ऋद्धिमान साहा और साईं सुदर्शन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए । गुजरात के लिए खिताबी मुकाबले में सुदर्शन ने सर्वाधिक रन बनाए । साईं 47 गेंद में 96 रन बनाए।
पावरप्ले का सर्वाधिक स्कोर का इतिहास
शुभमन गिल और साहा ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई, जोकि आईपीएल के इतिहास में फाइनल में पावरप्ले का सर्वाधिक स्कोर है। हार्दिक पांड्या 12 गेंद में 21 र बनाकर नाबाद रहे। वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पथिराना ने दो, रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने 1-1 विकेट लिए।