Big Bharat-Hindi News

जयपुर- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन मे गोलीबारी, ASI और तीन अन्य पैसेंजर की मौत

जयपुर- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी की घटना, 4 लोगो की मौत RPF कांस्टेबल और ASI के आपसी झगड़े की वजह से चली गोली।

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में 31 जुलाई की सुबह 5 बजे बड़ी घटना सामने आयी है। महाराष्ट्र के पालघर में चलती हुई जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। फायरिंग में 4 लोगो की मौत हो गयी। मरने वाले चार लोगो में एक ASI और 3 यात्री शामिल है। हादसे में जान गंवाने वाले ASI का नाम टीका राम मीना है।  बताया जा रहा है गोली चलाने वाले आरोपी कांस्टेबल को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है।  कांस्टेबल मानसिक तनाव से ग्रसित था।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दो जवानों के बीच ट्रेन में हुआ था झगड़ा

जानकारी के अनुसार , ट्रेन में दो जवानों चेतन और ASI टीका राम में झगड़ा हुआ था।  अपने वरिष्ठ से झगड़ा होने पर चेतन ने गुस्से में फायरिंग कर दी। फायरिंग के चलते ट्रेन में कोहराम मच गया । तीन अन्य लोगो को भी गोली लगी। ASI टीकाराम मीणा है जो राजस्थान के रहने वाले हैं। अन्य 3 नागरिकों की पहचान की जा रही है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक चेतन अपने ट्रांसफर के चलते गुस्से में था। साथ ही वह पारिवारिक तनाव में भी था। मृतकों के शवों को बोरिवली में उताकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।

मुहर्रम पर बड़ा हादसा: बोकारो में ताजिया के हाई टेंशन तार में सटने से 13 लोग झुलसे, 4 की मौत

इस घटना में पश्चिम रेलवे ने मृतक एएसआई टीकाराम मीणा के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की  है। रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये, अंतिम संस्कार के लिए 20,000 रुपये, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी के रूप में 15 लाख रुपये और सामान्य बीमा योजना के रूप में 65,000 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *