Gadar 2 Box Office Collection: ग़दर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पे मचाया धमाल, मिली इतने करोड़ की ओपनिंग

Gadar 2 Box Office Collection: ग़दर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पे मचाया धमाल, मिली इतने करोड़ की ओपनिंग, हिंदी फिल्म जगत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी
Gadar 2 Box Office Collection: लंबे समय के बाद गदर 2 रिलीज के साथ ही बंपर ओपनिंग की शुरुआत की। 2001 में तारा सिंह बने सनी देओल और सकीना बनीं अमीषा पटेल की प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर गदर मचा दिया था। अब 22 साल बाद एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म को लेकर दर्शकों में वही जोश भरा हुआ है। फिल्म को लेकर गदर 2 की दीवानगी तब भी थी, अब भी है
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
फिल्म शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज हुई है। तगड़ी एडवांस बुकिंग के कारण सुबह से ही सिनेमा घरों के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन देखने को मिली। मॉर्निंग शोज में 45 प्रतिशत से अधिक सीटों पर ऑक्यूपेंसी रही। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से दोगुनी कमाई की है। इसके ओपनिंग कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। गदर 2′ ने इतने करोड़ की ओपनिंग ली है, जो ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीद से भी परे है।
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचते बीजेपी पर भड़के कहा देश से बीजेपी का सफाया होगा
बता दे शुरूआती अनुमान के अनुसार, गदर 2 फिल्म के पहले दिन की कमाई 40 करोड़ के पास पहुंच गई है। शुक्रवार को ‘गदर 2’ के साथ अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी रिलीज हुई। इसके बावजूद सनी पाजी की फिल्म चट्टान की तरह खड़ी रही। हिंदी सिनेमा जगत में पठान के बाद गदर 2 को इस साल साल के सबसे बड़ी ओपनिंग माना जा रहा है। पठान की ओपनिंग 55 करोड़ थी।